Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शादी होने से कुछ घंटे पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पीपीई किट में लिए सात फेरे

Uttarakhand - The corona epidemic that has spread across the country has destroyed our common life, while now this disease has started showing its outbreak on occasions like marriage and marriage. Yes, a similar news is coming from Almora district of Uttarakhand where the bride's corona report came positive just hours before the wedding. The same bride-to-be corona report was aroused on the spot. However, after this, the groom took seven rounds wearing all the wedding rituals wearing a PPE kit. At the same time, PPE kits were also given to the pandits of both the parties who attended the wedding. Let me tell you that this incident is being told of Hawalbagh block. It is worth noting that after taking seven rounds, the bride is currently quarantined in her maternal house, the same procession had to return home without the bride.

उत्तराखंड – देशभर में पैर पसार चुकी कोरोना महामारी हमारी आम जिंदगी को तो ध्वस्त कर ही चुकी है, वहीं अब यह बीमारी शादी ब्याह जैसे मौकों पर भी अपना प्रकोप दिखाने लगी है । जी हां उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक ऐसे ही खबर सामने आ रही है जहां शादी के कुछ घंटों पहले ही दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । वही दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने से मौके पर हड़कंप मच गया । हालांकि इसके बाद दूल्हा दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर शादी की सारी रस्में निभाते हुए  सात फेरे लिए । वहीं शादी में शामिल होने वाले दोनों पक्षों के पंडितों को भी पीपीई किट पहनाई गई । आपको बता दें यह घटना हवालबाग विकासखंड की बताई जा रही है । गौर करने वाली बात यह है कि सात फेरे लेने के बाद दुल्हन को फिलहाल उसके मायके में ही क्वारंटीन कर दिया गया है वही बारात को बिना दुल्हन के ही वापस घर लौटना पड़ा।

[

Exit mobile version