मसूरी(देहरादून)। Christmas and New Year Celebration प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहाड़ों की रानी मसूरी के होटल संचालकों में नववर्ष और क्रिसमस के जश्न को लेकर उम्मीदें जगने लगी हैं। शहर के प्रमुख होटल में करीब 60 फीसद तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। होटल संचालकों के अनुसार इसके अलावा पिछले दिनों की तुलना में पूछताछ भी बढ़ी है। सैलानी ऑक्यूपेंसी को लेकर फोन कर रहे हैं।
उत्तराखंड के बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आशंका जताई जा रही थी कि इस बार मसूरी में क्रिसमस और नववर्ष का जश्न फीका रह सकता है। होटल संचालक सरकार की गाइडलाइन को लेकर भी बेचैन थे। इसके तहत राज्य की सीमाओं पर बाहर आने वालों के रैंडम टेस्ट कराए जा रहे हैं। हालांकि, होटल संचालक इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रहे, लेकिन उन्हें लग रहा था कि इससे पर्यटकों की तादाद में कमी आ सकती है।
मसूरी होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी रामकुमार गोयल के अनुसार एडवांस बुकिंग उम्मीद से ज्यादा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह गति पकड़ेगी। गोयल बताते हैं कि वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या उम्मीद जगाने वाली है। अगर हिमपात हुआ तो मसूरी में रौनक और बढ़ेगी।