Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नागाघेर रानीपोखरी में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सैनिक मिलन केंद्र का निरीक्षण

oiwala - Today, former Chief Minister Trivendra Singh Rawat inspected the under construction Sainik Milan Kendra at Nagaghair Ranipokhari under the aegis of Uttarakhand Ex-Servicemen and Ardh Sainik Sanghatana Doiwala Block and listened to the problems of the ex-servicemen, he said that there should be no reduction in the respect of the soldiers. will be given. He set the example of building Sainik Dham in Uttarakhand. The former Chief Minister assured that the CSD canteen would be opened soon and there would be no shortage of funds for the construction of the canteen building. State Vice President Anil Goyal said that the country is today in safe hands under the leadership of Modi ji. In addition, the morale of the army is also very high. On this occasion, Col CM Nautiyal, Brigadier Sandeep Kala Sangathan President Capt Bhagat Singh Rana, Capt Anand Singh Rana etc. expressed their views. The program was conducted by the admin and secretary of the organization Havo San Singh Panwar. On this occasion, former President and BJP Legislative Assembly in-charge Narendra Singh Negi, founder of Military Equipment Vinod Kumar Pal, treasurer of the organization Din Dayal Tiwari, Satyapal Khatri, Kushal Singh Rawat, Rajendra Singh Rawat Sandeep Jaiswal, Vikram Bhandari, Diwan Singh Rawat Harendra Singh Rawat Satish Semwal Prem Pundir Mrigendra Chauhan, Suresh Bhandari etc. Ex-servicemen were present.

रिपोर्ट – ज्योति यादव

डोईवाला – आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संघठन डोईवाला ब्लॉक के तत्वाधान में नागाघैर रानीपोखारी में निर्माणाधीन सैनिक मिलन केंद्र का निरीक्षण किया तथा पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना, उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में कोई कमी  नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने उत्तराखंड में सैनिक धाम बनाए जाने का उदाहरण पेस किया । पूर्व मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सी एस डी कैंटीन को शीघ्र ही खोला जाएगा तथा कैंटीन भवन निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि देश आज मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है। साथ ही सेना का मनोबल भी काफी ऊंचा है। इस अवसर पर कर्नल सी एम नौटियाल, ब्रिगेडियर संदीप काला संगठन के अध्यक्ष कैप्ट भगत सिंह राणा, कैप्ट आनद सिंह राणा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संगठन के एडमिन एवं सचिव हवाo सैन सिंह पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान एवं भाजपा विधान सभा प्रभारी  नरेंद्र सिंह नेगी  मिलिट्री इक्विपमेंट के संस्थापक  विनोद कुमार पाल संगठन के कोषाध्यक्ष दिन दयाल तिवारी, सत्यपाल खत्री, कुशल सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत संदीप जायसवाल, विक्रम भंडारी, दीवान सिंह रावत हरेंद्र सिंह रावत सतीश सेमवाल प्रेम पुंडीर मृगेंद्र चौहान, सुरेश भंडारी आदि पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

 

Exit mobile version