Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षियों पर साधा निशाना

Union Home Minister Amit Shah will come to Uttarakhand today, will review the damage caused by the disaster

मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे प्रदेश के विकास पर एक सिरे से सरकार की उपलब्धियां गिनानीं शुरू की तो विपक्षी दलों और अखिलेश- मायावती तक को उन्होंने कठघरे में खड़ा कर सियासी तीर चलाए। अमित शाह ने मंच से कहा- क्यों राममंदिर नहीं बना, ब्रज का विकास क्यों नहीं हुआ, चित्रकूट धाम में भगवान श्रीराम ने 11 साल से ज्यादा बिताए उसका भी विकास नहीं हुआ, क्यों मां विंध्यवासिनी का कॉरिडोर नहीं बनाया गया। क्योंकि आप वोट बैंक की राजनीति से डरते थे, लेकिन भाजपा वोट बैंक की राजनीति से नहीं डरती। रविवार को मिर्जापुर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री पूरे रौब में दिखे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नीट व मेडिकल की प्रवेश की सीटों के अंदर ओबीसी को 27 प्रतिशत, गरीब के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। जबकि राष्ट्रीय पार्टियां ओबीसी के मतदाताओं, पिछड़ों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रहीं, उनके कल्याण के बारे में नहीं सोचा। अब मोदी सरकार अन्य जातियों के बच्चों के आरक्षण के बारे में भी विचार कर रही है।उन्होंने कहा कि अखिलेश व बुआ 15 साल का हिसाब लाओ। जितना काम आपने किया होगा उससे कहीं ज्यादा योगी सरकार में चार साल में हो गया। गृहमंत्री ने कहा कि मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र नक्सल मुक्त हो गए हैं। 1574 करोड़ की माफियाओं की संपत्ति जब्त हुई। उन्होंने वर्ष 2022 में योगी सरकार के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा।

इससे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन करने के बाद विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास का भूमि पूजन किया। इसके बाद कॉरिडोर के मॉडल के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बाद में जनसभा स्थल पर विंध्य कॉरिडोर के 128 करोड़ की लागत वाले प्रथम फेज का शिलान्यास व 16 करोड़ की लागत वाले दो रोपवे का लोकार्पण किया।

Exit mobile version