Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गृह मंत्री अमित शाह बोले, उत्‍तराखंड में समय पर बारिश की चेतावनी से नुकसान को किया गया नियंत्रित

Home Minister Amit Shah said, the damage was controlled due to timely rain warning in Uttarakhand

ऋषिकेश:  देहरादून में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर राज्य और केंद्र के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। समय पर बारिश की चेतावनी के कारण नुकसान की सीमा को नियंत्रित किया जा सका। अब चार धाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है।

उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक कोई पर्यटक हताहत नहीं हुआ है। 3500 से अधिक लोगों को बचाया गया और 16 हजार से अधिक लोगों को एहतियातन निकाला गया है। कहा एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की सात टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां, पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि संकट के समय में केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिलते ही हमने सेना और एनडीआरएफ को समय पर भेज दिया था, जिससे राज्य में सही समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने समय से जानकारी दे दी थी, जिसके चलते लोगों की जानों को बचाया जा सका।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आपदा के समय में किए गए सीएम धामी के कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय पर जरूरी कदम उठाए और तेजी राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में केंद्र सरकार की पूरी नजर है।

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को 250 करोड़ रुपए राज्य को एंडवांस दे चुकी है। पीएम मोदी भी राज्य के हालातों को लेकर चिंतित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर बात कर पूरी जारनकारी ली। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नुकसान को रिपेयर करने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर धामी सरकार अच्छे काम कर रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण करने के बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं। गृहमंत्री एयरपोर्ट से एयरपोर्ट के राज्य अतिथि गृह में बैठक ली। गुरुवार को गृहमंत्री 12:15 बजे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद एयरपोर्ट पर उतरे हैं। जिसके बाद में सीधा अतिथि गृह के सभागार में बैठक के लिए पहुंचे। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यपाल लेज. गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शहीद कई आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए।

Exit mobile version