Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हिमालय पुत्र फाउंडेशन ने छात्र छात्राओं को नोटबुक पेन पेंसिल का किया वितरण

Himalaya Putra Foundation distributed notebook pen pencil to the students

ज्योति यादव डोईवाला: आज हिमालय पुत्र व परिवर्तन सेना संस्थाओं द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज इठारना में निर्धन छात्र छात्राओं को नोटबुक्स व पेन पेंसिल आदि वितरित किये गए. जिसमे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्रा शामिल रहे. शिक्षक कुलदीप सैनी जी ने छात्रों को नोटबुक व पेन की ताकत समझाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के छात्र जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से सुनाये की कैसे वो कोयले से फर्श पर लिखकर पढ़ाई करके अमेरिका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र के सबसे बड़े पद पर पहुंचे. डोनेशन के उपरान्त सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया व स्वच्छता के महत्व पे शिक्षक व छात्रों ने अपने अपने विचार रखे. इसके अंतर्गत सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली व आने वाले समय में वृक्षारोपण करने के लिए हिमालय पुत्र संस्था का सहयोग माँगा. संस्थाओ ने साथ मिलकर स्कूल को पर्यावरण संरक्षण की मुहीम से आगे भी जोड़े रखने के विषय में प्रधानाचार्य जी व अन्य शिक्षक गण को अपने प्रस्ताव दिए जिसके अंतर्गत हिमालय पुत्र व परिवर्तन सेना समय समय पर विद्यालय में जाकर वृक्षारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित करेंगे व साथ मिलकर पर्यावरण सम्बन्धी गतिविधियां चलायेंगे ताकि आने वाली युवा पीढ़ी भी पर्यावरण के महत्व को समझ सके. कार्यक्रम के उपरान्त प्रधानाचार्य जी व् शिक्षकों ने संस्थाओ का इस वितरण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया.

आज के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह सैनी, नवीन बंगवाल अध्यक्ष हिमालय पुत्र, ओम प्रकाश अध्यक्ष परिवर्तन सेना, कुलदीप सिंह, आशीष रतूड़ी, साक्षी, इति नेगी, काजल रौतेला, आशीष यादव, प्रगति, हिमांशु, आशीष गैरोला, सागर राणा, मुकेश कृषाली,
शिक्षक – सी एस नेगी, नरेंद्र गुलेरिया, ओम प्रकाश नौटियाल, एस एस नेगी, के एस सैनी, आर. एस. राणा, अरविंद, संजय नैथानी, बी. जे. चौहान उपस्थित रहे l

Exit mobile version