देश
भारत में हुआ सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन – केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। विपक्षी दल सरकार पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं लगाने के आरोप लगा रहे हैं तो वहीं सरकार विपक्ष के आरोपों को बेवुनियाद बता रही है। इसी बीच केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। स्वदेशी रूप से वैक्सीन निर्माण क्षमता विकसित की गई है। हरदीप पुरी ने कहा कि भारत ने दुनिया के किसी भी देश की तुलना में अधिक टीकाकरण किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 42 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।