Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला विधानसभा के बड़कोट गांव में बिजली पहुंचाना उच्च प्राथमिकता–विजय कुमार सिंह

ज्योति यादव, डोईवाला। आज डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ,दुर्गम एव्ं पर्वतीय क्षेत्र के पंचायत घर धारकोट में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड डोईवाला द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया।  माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की पहल सरलीकरण,समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विभाग द्वारा पंचायत घर धारकोट में विद्युत विभाग से संबंधित समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कि शिकायतकर्ताओं द्वारा 15 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।बाकी शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनगॉँव पुनीत रावत द्वारा रानीखेत से मैदान भगवानपुर में सुरकंडा माता मंदिर एव्ं ग्राम सनगॉँव में बिजली की समस्या(केबलीकृत) की शिकायत के अलावा बंच केबल,सडे-गले पोल बदलना,ट्रांसफ़ार्मर शिफ्टिंग,राम नगर डांडा में बिलिंग कनेक्शन केन्द्र खुलवाना आदि दर्ज करवाई गई जिसका अधिकारियों ने सकारात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया।सामाजिक कार्यकर्ता महीपाल सिंह कृषाली के द्वारा थानों न्याय पंचायत के बड़कोट गांव में विद्युत लाइन हेतु शिकायत दर्ज करवाई गई जिसका कि अधिशासी अभियंता विजय कुमार सिंह ने बताया गया कि बड़कोट गॉंव हेतु विद्युत लाईन पहुंचाने की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर गतिमान है और जल्दी ही इसका समाधान भी किया जाएगा मौके पर उपखंड अधिकारी गुरदीप सिंह,जेई तासीन अहमद,संतोष डबराल,कपिल नौटियाल आदि विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारी एव्ं जनप्रतिनिधि पुनित रावत,अनिल कठेत,भरत सोलंकी आदि ग्रमीण मौजूद रहे।

Exit mobile version