Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हाई कोर्ट ने कई जिला जजों का किया तबादला, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर के जज बदले

nanital high_court

नैनीताल : हाई कोर्ट ने मंगलवार को कई जिलों के जिला जजों का तबादला कर दिया। तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार अनुज संगल की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल को प्रमुख सचिव न्याय बनाया गया है । जबकि उत्तराखंड राज्य न्यायिक एवं विधिक अकादमी उजाला के निदेशक व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव डा. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को जिला जज पिथौरागढ़, सीपी बिजल्वाण पीठासीन अधिकारी फूड सेफ्टी अपीलीय ट्रिब्यूनल देहरादून को जिला जज बागेश्वर, जिला जज पिथौरागढ़ राजेंद्र जोशी को जिला जज नैनीताल, पीठासीन अधिकारी लेबर कोर्ट नितिन शर्मा को को निदेशक उजाला बनाया गया है।इसके अलावा जिला जज नैनीताल राजीव कुमार खुल्बे को सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सालसा, वरुण कुमार को लेबर कोर्ट काशीपुर के साथ औद्योगिक ट्रिब्यूनल कम लेबर कोर्ट हल्द्वानी बनाया गया है, जबकि बागेश्वर के जिला जज धनन्जय चतुर्वेदी को हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल बनाया है।

Exit mobile version