Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हाईकोर्ट के आदेश – ऑक्सीजन और सिलेंडर की कीमत तय करे दिल्ली सरकार

The High Court on Monday asked the Delhi government to fix the price of oxygen and its cylinders, as well as make plans to ensure that there is no shortage of medicines to treat corona-infected patients in the future. The court has given this direction to the government considering the report of amicus curiae appointed in this case. A bench of Justices Vipin Sanghi and Rekha Palli, after considering the report, directed the Delhi government to ensure that it is strictly adhered to by the National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) for the prescribed price of oxygen and its cylinders. The Delhi government then assured the court that it would take a well-informed decision on the issue by meeting with all stakeholders. The High Court has also asked the government to keep in mind its transportation costs while fixing the price of oxygen and its cylinders. The bench has asked the government to keep in mind that while deciding, its supply should not be affected by fixing the price. Along with this, the court has asked the Delhi government to submit a status report before the next hearing of the case. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली सरकार को आक्सीजन और इसके सिलेंडर की कीमत तय करने के साथ-साथ भविष्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवाओं की कमी नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाने को कहा है। न्यायालय ने इस मामले में नियुक्त न्याय मित्र की रिपोर्ट पर विचार करते हुए सरकार को यह निर्देश दिया है।

जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की पीठ ने रिपोर्ट पर विचार करने के बाद दिल्ली सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वह राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) द्वारा ऑक्सीजन और उसके सिलेंडर की निर्धारित मूल्य का पालन सख्ती से पालन किया जाए। इसके बाद दिल्ली सरकार ने न्यायालय को भरोसा दिया कि यह इस मुद्दे पर सभी हित धारकों के साथ बैठक करके सुमचित निर्णय लेगी।

उच्च न्यायालय ने सरकार को ऑक्सीजन और उसके सिलेंडर की कीमत तय करते समय उसके परिवहन लागत को भी ध्यान में रखने को कहा है। पीठ ने सरकार से कहा है कि निर्णय लेते वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि मूल्य तय करने से इसके आपूर्ति प्रभावित नहीं हो। इसके साथ ही न्यायालय ने दिल्ली सरकार को मामले की अगली सुनवाई से पहले स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

 

Exit mobile version