संवाददाता(देहरादून) : प्रेमनगर अतिक्रमण अभियान प्रकरण में एक और बड़ी राहत हाई कोर्ट से व्यापारियों को मिली है
तहसीलदार एवं अपर ज़िला मैजिस्ट्रेट के आदेश पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए रोक लगा दी है। जबकि
शेष याचिकाओं पर सुनवायी के बुधवार को दिन नियत किया गया है। इस मामले में भी राजधानी के सीनीयर व नामी गिरामी अधिवक्ता योगेश सेठी ने पैरवी की थी ।अधिवक्ता सेठी ने बताया कि कोर्ट से आदेश हो गए है।इसकी विधिवत आदेश प्रति जिम्मेदार अफसरो को भी रिसीव कराई जाएगी।