Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरप्रदेश में ये हैं कोरोना मरीजों का ताजा आंकड़ा, डाले एक नजर

The rate of corona infection in Uttar Pradesh has come down to a minimum. In 72 districts, new cases of infection are coming in unit digits. More than 2.5 lakh Kovid tests are being done every day, while the positivity rate is less than one percent. In the last 24 hours, 2 lakh 67 thousand 658 Kovid tests were conducted in the state while the positivity rate was 0.06%. In the same period, there have been 163 new cases of infection, while 260 patients have recovered after being treated. 1,788 people are in home isolation. So far 5 crore 81 lakh 11 thousand 746 tests have been conducted in the state. So far 16 lakh 80 thousand 980 people have been discharged from corona infection. Chief Minister Yogi Adityanath held a meeting with Team-9 on Thursday and gave guidelines. He said that all the bills of permanent and temporary employees serving in all the departments of the state should be paid immediately. The file of payment related to the salary etc. of the employees should not remain pending at all. In this case the accountability of the Head of the Department concerned will be fixed. All payments related to government or acquired private medical institutions that have cooperated during the Kovid period should be made on priority. The cases of health workers or frontline corona warriors like doctors and nurses and deceased dependent benefits etc. should be resolved immediately. He said that 19 corona infected patients have been confirmed in Bahraich district last day. In the preliminary investigation, information about the travel of most of these people to Nepal has been received in the recent past. Genome sequencing of samples of patients infected with these Kovid should be done. Special vigilance is required in the border districts.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर न्यूनतम स्थिति में आ गई है। 72 जिलों में संक्रमण के नए केस इकाई अंकों में आ रहे हैं। हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम है।

बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 67 हजार 658 कोविड टेस्ट किए गए जबकि पॉजिटिविटी दर 0.06% रही। इसी अवधि में संक्रमण के 163 नए मामले आये हैं, जबकि 260 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। 1,788 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 81 लाख 11 हजार 746 टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 80 हजार 980 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम-9 के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विभागों में सेवारत स्थायी व अस्थायी कार्मिकों के सभी देयकों का तत्काल भुगतान किया जाए। कार्मिकों के वेतन आदि से संबंधित भुगतान की फाइल कतई लंबित न रहे। इस दशा में संबंधित विभागाध्यक्ष की जवाबदेही तय की जायेगी। कोविड काल में जिन सरकारी अथवा अधिग्रहीत निजी चिकित्सा संस्थानों ने सहयोग किया है, उनसे संबंधित सभी भुगतान प्राथमिकता से की जाए। चिकित्सकों व नर्सों जैसे हेल्थवर्कर अथवा फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर के देयकों व मृतक आश्रित लाभ आदि के प्रकरण का तुरंत निराकरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि विगत दिवस बहराइच जिले में 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जांच में इनमें से ज्यादातर लोगों की हाल के दिनों में नेपाल यात्रा की जानकारी मिली है। इन कोविड से संक्रमित मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

 

 

Exit mobile version