
उत्तरकाशी – वर्तमान में प्रदेश के गांव कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे हैं । जिसके चलते गांव में स्थिति खराब होती नजर आ रही हैं । इस खराब स्थिति में कुछ लोग ऐसे हैं जो गांव के लोगों की मदद कर एक मिसाल पेश कर रहे हैं । ऐसा ही एक नाम है मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी ‘कुं प्रवीण’ का जो लगातार अपने कोटगांव तहसील मोरी के लिए राहत सामग्री भेजकर गांव के लोगों की मदद कर रहे हैं । आपको बता दें की मुख्य कमान इंजीनियर ‘कुं प्रवीण’ ने आज यानी बुधवार को अपने कोटगांव तहसील मोरी के लिए कोविड-19 राहत साम्रगी जैसे कोविड दवाइयां ऑक्सीमेटेर ,इंफ्रारेड मशीन , सनेटीज़र्स, मास्क , ब्लीचिंग पाउडर ,आलू ,प्याज़, हरी सब्जियां भेज कर गांव के लोगो की मदद की , बता दें , कि कुं प्रवीण की ओर से भेजी गई इस राहत साम्रगी में प्रवेश राणा और कुलदीप रावत का विशेष सहयोग रहा।