देहरादून -मिशन हौसला के तहत प्रदेश पुलिस की ओर से लगातार लोगो की मदद की जा रही है । जीं हा राहत साम्रगी से लेकर आक्सीजन बैड सहित अन्य चीजे उपल्ब्ध कराने में प्रदेश पुलिस कड़े प्रयास करती नजर आ रही है । वहीं आज यानी बुधवार को भी प्रदेश पुलिस द्वारा जरुरतमंद लोगो तक मदद पहुचाई गई , जो कुछ इस प्रकार है —
1.जरूरतमन्द को दिलाया अस्पताल में बैड
आज दिनांक 19-05-2021 को थाना प्रभारी पटेलनगर को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे पिताजी सूरवीर सिंह भण्डारी का स्वास्थय खराब है जिनका आक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया है और उन्हें आक्सीजन बैड की आवश्यकता है जिस पर थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा तत्काल उ0नि0 पूर्णानन्द शर्मा चौकी प्रभारी इन्द्रेश अस्पताल को तत्काल उक्त व्यक्ति के परिजन की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया इस पर उ0नि0 पूर्णानन्द शर्मा द्वारा श्री सूरवीर सिंह भण्डारी को महन्त इन्द्रेशअस्पताल में 01 आक्सीजन बैड उपलब्ध कराया गया ।
2.जरूरतमन्द व्यक्ति को एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया
आज दिनाक 19/05/2021 को थाना प्रभारी पटेलनगर को सरकारी फोन पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा भाई नीलकमल पुत्र फकीर चन्द निवासी भूडपूर नयागांव थाना पटेलनगर देहरादून का उपचार महन्त इन्द्रेश अस्पताल में चल रहा है । वहीं उपचार के दौरान उपचार उनकी मृत्यु हो गयी उनके दाह संस्कार हेतु 01 एम्बुलेंस की आवश्यकता है इस पर थाना प्रभारी महोदय द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी महन्त इन्द्रेश अस्पताल उ0नि0 पूर्णानन्द शर्मा को उक्त जरुरतमंन्द व्यक्ति की सहायता हेतु निर्देशत किया गया जिस पर चौकी प्रभारी महन्त इन्द्रेश उ0नि0 पूर्णानन्द शर्मा द्वारा प्राईवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति के मृतक नीलकमल का दाह संस्कार हेतु एम्बुलेंस उपलब्ध करायी गयी ।