Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में पानी का भारी संकट, कांग्रेस-भाजपा ने साधा केजरीवाल सरकार पर निशाना

In Delhi, which is craving for water, politics is going on in the streets regarding this. Congress-BJP have attacked the Kejriwal government of Delhi. Meanwhile, 16 thousand cusecs of water released by Haryana into Yamuna has reached Delhi. It is said that the water reached only in the morning, but during the day there were political protests on this issue. BJP asked for account State BJP held a protest in front of the residence of Chief Minister Arvind Kejriwal, holding him responsible for the drinking water crisis in Delhi. During this, the BJP workers broke two police barricades, but the police did not allow them to cross the third barricade. State BJP president Adesh Gupta led the protest. During this, he said that every drop of water should be accounted for. BJP workers gathered near Chandgiram Akhara to protest against the deepening drinking water crisis in the capital. After this, he marched to the Chief Minister's residence, raising slogans against the Delhi government. To stop them, the police had put barricades in three lines before the Chief Minister's residence. The BJP workers broke two lines of the police barricade. The police did not allow them to cross the third line of the barricade. After this, BJP workers started raising slogans against the Delhi government there. On this occasion Adesh Gupta said that the Chief Minister will have to fulfill the promise of providing clean water from tap to the people of Delhi. BJP will not let Kejriwal run away and will continue to make him realize his responsibilities. BJP's water movement will continue till Kejriwal solves the water crisis by providing clean water to all. Leader of Opposition in the assembly Ramvir Singh Bidhuri, MLAs Ajay Mahawar, Mohan Singh Bisht, Abhay Verma and Anil Vajpayee, including state BJP leaders Harsh Malhotra, Dinesh Pratap Singh, Ashok Goyal Devraha, Jaiveer Rana, Rajan Tiwari, Naveen Kumar Jindal, Impreet Singh Bakshi, Jitendra Mahajan, Yogita Singh, Vasu Rukhad, Kaushal Mishra, Bhupendra Gothwal, Vinod Sehrawat, Santosh Pal, Mohammad Harun were present.

पानी को तरस रही देश की राजधानी दिल्ली में इसे लेकर सड़कों पर सियासत चल रही है। कांग्रेस-भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोल दिया है। इस बीच हरियाणा द्वारा यमुना में छोड़ा गया 16 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली आ पहुंचा है। पानी तो सुबह ही पहुंच गया बताते हैं लेकिन दिन में इस मसले पर राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन होता रहा।

भाजपा ने मांगा हिसाब

प्रदेश भाजपा ने दिल्ली में पेयजल संकट के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके निवास के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने पुलिस के दो बेरीकेट तोड़ दिए, लेकिन पुलिस ने उनको तीसरा बेरीकेट पार नहीं करने दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद का हिसाब होना चाहिए।

राजधानी में गहराए पेयजल संकट के विरोध में भाजपाई चंदगीराम अखाड़े के पास एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री निवास पर प्रदर्शन करने के लिए कूच किया। पुलिस ने उनको रोकने के लिए मुख्यमंत्री निवास से पहले तीन लाइन में बेरीकेट लगा रखे थे। भाजपाइयों ने पुलिस के बेरीकेट की दो लाइनों को तोड़ दिया। पुलिस ने उनको बेरीकेट की तीसरी लाइन पार नहीं करने दी। इसके बाद भाजपाइयों ने वहां पर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

इस मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली की जनता को नल से साफ पानी देने का वायदा पूरा करना होगा। भाजपा केजरीवाल को भागने नहीं देगी और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास बराबर कराती रहेगी। भाजपा का पानी को लेकर आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केजरीवाल सभी को साफ पानी देकर जल संकट दूर नहीं कर देते।

प्रदर्शन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक अजय महावर, मोहन सिंह बिष्ट, अभय वर्मा और अनिल वाजपेयी समेत प्रदेश भाजपा के नेता हर्ष मल्होत्रा, दिनेश प्रताप सिंह, अशोक गोयल देवराहा, जयवीर राणा, राजन तिवारी, नवीन कुमार जिंदल, इम्प्रीत सिंह बख्शी, जीतेन्द्र महाजन,  योगिता सिंह, वासु रुखड़, कौशल मिश्रा, भूपेन्द्र गोठवाल, विनोद सहरावत, संतोष पाल, मोहम्मद हरुन उपस्थित थे।

 

 

Exit mobile version