Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बदरी-केदारनाथ में जमकर बर्फबारी, मौसम विभाग ने किया इन जिलों के लिए अलर्ट !

Heavy snowfall in Badri-Kedarnath, Meteorological Department alerts for these districts!

फाइल फोटो

देहरादून : बीते दिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला कई मैदानी जिलों में बारिश हुई और तेज हवाएं चली। वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जनकर बर्फबारी हुई। बता दें कि गंगोत्री धाम में 2 3 फीट तक बर्फ गिरी। वहीं दो दिनों तक बदरीनाथ धाम सहित अन्य ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई, जिससे ठंड फिर से बढ़ गई है।

दो दिवसीय भ्रमण कर लौटे रुद्रप्रयाग के डीएम ने बताया कि केदारनाथ में करीब 4 इंच बर्फ जमा है। वहीं, बदरीनाथ में 7 इंच और औली में 4 इंच ताजी बर्फ जमी है, जबकि हेमकुंड साहिब में करीब एक फुट बर्फ जमी है। यहां पहले से चार फुट बर्फ जमी हुई है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार देहरादून समेत कई जिलों में अगले 4 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली,  टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ समेत राज्य के कई जिलों में खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ  ओलावृष्टि के साथ कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिरने आशंका जताई है। देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना है।

Exit mobile version