राजधानी में भारी बारिश , कई इलाकों में हुआ नुकसान
राजधानी दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने में अभी भले ही समय हो, लेकिन गुरुवार सुबह पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। दिल्ली में आज सुबह ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से मौसम बिल्कुल सुहावना हो गया। कुछ इलाकों में तो लोग मौसम का आनंद लेते नजर आए, जबकि कुछ संवेदनशील इलाकों में भारी बारिश से होने वाले नुकसान को लेकर डर बना हुआ है। बता दें कि दिल्ली में मौसम जरूर बदल गया है, लेकिन मॉनसून अभी सात-आठ दिन दूर है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच कम 34.2 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली थी और हल्की फुहारें दर्ज हुई थीं। हालांकि, काफी देर तक बादल मंडराने के बाद दिल्ली के आसमान में सूरज देवता कड़े तेवरों के साथ निकल आए थे।
लेकिन आज का मौसम इससे अलग है। आज कई जगहों पर हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। लक्ष्मीनगर में तो बारिश के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया है। बारिश के मौसम में संवेदनशील माने जाने वाले मिंटो रोड पर लोग जाने से बच रहे हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, लेकिन बीच-बीच में धूप की वजह से मौसम का मजा खराब भी हो सकता है।