Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश, कई जिलों में स्कूल रहेंगे बंद; रेड अलर्ट जारी

Heavy rain in many parts including Dehradun, schools will remain closed in many districts; red alert issued

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। दून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। रुड़की में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में कल स्कूल बंद रहेंगे। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम ने करवट बदली। साथ ही ओलावृष्टि और अंधड़ के आसार हैं, जबकि चोटियों पर हल्के हिमपात की भी संभावना है।

उत्तरकाशी में भी स्कूल बंद

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मयूर दीक्षित ने 18 अक्टूबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए है। इसके साथ ही जीवन रेखा से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन आज मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा ओलावृष्टि और हल्के हिमपात के भी आसार हैं। इसके चलते ठंड में भी इजाफा हो सकता है।दरअसल, पंजाब और पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। रविवार सुबह तक इसके उत्तराखंड समेत आसपास के हिमालयी क्षेत्र से टकराने की आशंका है। ऐसे में मंगलवार तक मौसम का मिजाज बदला रहने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम के तेवर तल्ख होने को लेकर रविवार को आरेंज अलर्ट और सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया सतर्क

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सोमवार को हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में भारी बारिश की आशंका के चलते आवश्यक एहतियात बरती जाए। इस दौरान किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना 0135-2710334, टोल फ्री नंबर 1070 व 8218867005 पर दी जा सकती है

Exit mobile version