Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली एम्स से आई मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के स्वास्थ्य की खबर

cm uttarakhand health

देहरादून :उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बीते दिनों तबीयत बिगड़ने पर सीएम दून अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें हल्का बुखार था। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया था जिसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। सीएम के साथ उनकी पत्नी औऱ बेटी भी गई थीं। सीएम दून अस्पताल से कार से हेलीपेड रवाना हुए थे और हेलीकॉप्टर से दिल्ली पहुंचे। बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स में ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं जहां उनका उपचार जारी है।

वहीं इस बीच दिल्ली एम्स से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के स्वास्थ्य की जानकारी मिली है। जानकारी मिली है कि सीएम के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। उनकी सभी जांचें सामान्य आई हैं। मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एन एस बिष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र रावत की कोरोना रिपोर्ट 18 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी। इसके साथ उनकी पत्नी और बेटी समेत अपर सचिव प्रदीप रावत, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान, रसोई के एक कर्मचारी समेत कई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब से सीएम होम आईसोलेट थे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार बीती देऱ शाम सीएम दून अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहीं सोमवार की सुबह दिल्ली एम्स रेफर होने पर दून से हेलीकॉप्टर में रवाना हुए थे। जानकारी मिली है कि सीएम के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

Exit mobile version