Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पूर्व मंत्री राजेंद्र व उनकी पत्नी का स्वास्थ्य स्थिर

coronacasesinuttaakhand

ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी व उनकी पत्नी रजनी का स्वास्थ्य स्थिर है। उनका मंगलवार को एम्स में कोविड सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और उनकी पत्नी चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को कोविड इलाज के लिए बीते दिवस सोमवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। गौरतलब है कि बीती 4 दिसंबर को चमोली जिला अस्पताल में हुई उनकी जांच में दोनों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए मंगलवार को संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है और वह रूम एयर पर सामान्य स्थिति में हैं। बताया कि पूर्व मंत्री को 2-3 दिनों से भूख नहीं लगने की शिकायत रही है। बेहतर इलाज के लिए दोनों का एम्स में कोरोना सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि दोंनों लोगों की कुछ जांच रिपोर्टें आ चुकी हैं, यह सभी रिपोर्टें सामान्य हैं।

Exit mobile version