Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

स्वास्थ्य मंत्री ने किया कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण, अस्पताल प्रशासन को दी सख्त हिदायत

Dehradun – State Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat, on his return from Delhi tour, went straight from Jolly Grant Airport to Coronation Hospital. Where he inspected the hospital and took stock of the health arrangements. During this, he met the patients and their relatives and inquired about their well being. During the surprise inspection, Dr. Rawat directed the officers not to take any laxity in the treatment of the patients. He said that cleanliness of the hospital premises should be ensured every day. He also said that the common people should get the benefit of all the facilities available in the hospital. He expressed his displeasure over the doctors being prescribed medicines from outside to the patients. He said that the medicines should be made available to the patients from the hospital itself. The Health Minister made it clear to the officials that he would not tolerate any kind of negligence and would take strict action against the negligent officer.

देहरादून –  राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दिल्ली दौरे से लौटते ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे कोरोनेशन अस्तपाल का रूख किया। जहां उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मुलकात कर उनका हालचाल जाना। औचक निरीक्षण के दौरान डा. रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।

उन्होंने कहा कि अस्पातल परिसर की प्रत्येक दिन सफाई सुनिश्चित की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ आम लोगों को मिले। डाँक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवाई लिखे जाने वह उन्होंने भारी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि मरीजों को दवा अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जाय। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट किया वह किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे और लापरवाह अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायेंगे।

Exit mobile version