देहरादून: ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद से दुनियभर में इस नए रूप का डर है। कई देश ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को पहले ही रद्द कर चुके हैं। भारत में कई लोग नये कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसको देखते हुए उत्तराखंड में भी एहतियात बरती जा रही है।
Uttarakhand Health Department writes to all CMOs regarding containment of UK variant of coronavirus; asks to trace foreign returnees. "227 people returned from UK since Dec 25. They will be kept in isolation," says JC Pandey, nodal officer at State Covid Control Room.
— ANI (@ANI) December 27, 2020
मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन से 25 दिसंबर के बाद से अब तक लौटे 227 लोगों की पहचान कर ली गई है। इन सभी लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है। कोरोना के नये रूप के सामने आने के बाद से ही दुनियाभर में कोरोना को लेकर फिर से डर और चिंता नजर आ रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन से अब तक लौटे सभी लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है। सभी जिलों के सीएमओ को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। एएनआई की खबर के अनुसार सभी लोगों को होम आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। संभावित खतरे को देखते हुए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।