Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरीश का मुफ्त बिजली देने वाले बयान को बताया हास्यास्पद

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के दिल्ली में केजरीवाल फार्मूले की नकल करते हुए उत्तराखं में मुफ्त बिजली और पानी देने की घोषणा और भाजपा पर अभिव्यक्ति पर प्रहार के बयानों को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं की सत्ता को लेकर छटपटाहट और बौखलाहट का प्रमाण है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया में तीन पोस्ट डाली थी। इसमें एक पोस्ट में उन्होंने प्रदेश में दो सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी की बात कही थी। दूसरी पोस्ट में भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया था। इन बयानों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के फार्मूले पर लोगों को मुफ्त बिजली और पानी देने के बयान पर टिप्पणी की। कहा कि अब कांग्रेस नेता सत्ता प्राप्त करने के लिए इतने बेचैन हो गए हैं कि वह अरविंद केजरीवाल का अनुसरण करते हुए उत्तराखंड की जनता को भ्रमित करने व कच्चे लालच देने पर उतर आए हैं। उत्तराखंउ की जनता कांग्रेस नेताओं के प्रपंच को पूरी तरह समझती है।

Exit mobile version