Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Harish Rawat Teased The Raga Of 2009 : बेटी की जीत पर, मां गंगा के दर्शन कर साबिर पाक की दरगाह पर जाएंगे हरदा

Harish Rawat Teased The Raga Of 2009

Harish Rawat Teased The Raga Of 2009

Harish Rawat Teased The Raga Of 2009 : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हारने और बेटी अनुपमा रावत की जीत के बाद हरिद्वार जाएंगे। वह हरिद्वार में मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद पिरान कलियर साबिर पाक की दरगाह पर जाएंगे। हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है कि हरिद्वार के ऋण से वह कभी उऋण नहीं हो सकते हैं।

Harish Rawat Teased The Raga Of 2009 : मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को 4472 वोटों से पराजित कर जीत दर्ज

हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण से धामी सरकार के कद्दावर मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को 4472 वोटों से पराजित कर जीत दर्ज की है। इसी सीट से 2017 में हरीश रावत स्वयं स्वामी यतीश्वरानंद से चुनाव हार गए थे। 2022 चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से हार गए। खुद की हार और बेटी की जीत के बाद हरीश रावत शनिवार को हरिद्वार जाएंगे।

Harish Rawat Teased The Raga Of 2009 : साबिर साहब ने हमेशा हिम्मत और सहारा दिया : रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा की जीत बहुत बड़ी संजीवनी है। इसके लिए हरिद्वार ग्रामीण की जनता और हरिद्वारवासियों का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने लिखा है शनिवार को मां गंगा के तट पर पहुंचकर हरिद्वार की जनता जनार्दन को धन्यवाद करेंगे।

Exit mobile version