हरिद्वार :कोरोना टेस्टिंग घोटाले का मुद्दा आजकल चर्चा में आया हुआ है । पक्ष विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर बयान जारी कर रहे हैं । इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बड़ा बयान जारी कर दीया है । अपने इस बयान में हरीश रावत ने कई सवाल उठाए हैं और साथ ही यह बड़ी बात कही है कि उत्तराखंड में महाकुंभ में हुए जांच फर्जीवाड़े से उत्तराखंड कलंकित हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं। उससे उत्तराखंड की छवि धुमिल हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस इस मामले में सरकार को समय दे रही है। अगर सरकार ने सारे तथ्य सामने नहीं लाए, तो फिर कांग्रेस हरिद्धार से एक बड़ा तूफान उठाएगी, जिसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है।