Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना टेस्टिंग घोटाले  को लेकर हरीश रावत ने साधा राज्य सरकार पर निशाना , कहा “इस घटना से उत्तराखंड हुआ कलंकित

Haridwar: The issue of corona testing scam is in the news these days. The parties and opposition are continuously issuing statements on this issue. Meanwhile, former Chief Minister of the state Harish Rawat has also issued a big statement. In this statement, Harish Rawat has raised many questions and has also said that Uttarakhand has been tarnished by the fraudulent investigation in Mahakumbh in Uttarakhand. The former Chief Minister says that the way the Chief Minister and the former Chief Minister are blaming each other. It has tarnished the image of Uttarakhand. At the same time, he said that that is why Congress is giving time to the government in this matter. If the government does not bring out all the facts, then the Congress will raise a big storm from Haridwar, which will be led by the Congress. He said that this is a very serious matter.

हरिद्वार :कोरोना टेस्टिंग घोटाले का मुद्दा आजकल चर्चा में आया हुआ है । पक्ष विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर बयान जारी कर रहे हैं । इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बड़ा बयान जारी कर दीया है । अपने इस बयान में हरीश रावत ने कई सवाल उठाए हैं और साथ ही यह बड़ी बात कही है कि उत्तराखंड में महाकुंभ में हुए जांच फर्जीवाड़े से उत्तराखंड कलंकित हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं। उससे उत्तराखंड की छवि धुमिल हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस इस मामले में सरकार को समय दे रही है। अगर सरकार ने सारे तथ्य सामने नहीं लाए, तो फिर कांग्रेस हरिद्धार से एक बड़ा तूफान उठाएगी, जिसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है।

Exit mobile version