Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरीश रावत बोले -कांग्रेस का चिंतन शिविर ‘समुद्र मंथन’ की तरह है

Dehradun - Congress has prepared its strategy for the upcoming 2022 assembly elections in Uttarakhand. In this sequence, senior Congress leader Harish Rawat has informed that the election tickets to the Congress candidates in the assembly 2022 will be decided on their loyalty and chances of winning. Harish Rawat has made it clear from his words that 'the leaders who have been unflinchingly loyal to the party and who have more chances of winning, their claim will be the strongest in the ticket race'. Rawat also said that Congress's thinking camp is like 'Samudra Manthan', from which something important will surely emerge. For your information, let me tell you that all the big leaders including state president Ganesh Godiyal and state in-charge Devendra Yadav had participated in the Congress camp.

देहरादून – उत्तराखंड में आगामी 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है । इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने जानकारी दी है कि विधानसभा 2022 में कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव का टिकट उनकी वफादारी और जीतने की संभावना पर तय किया जाएगा आपको बता दें कांग्रेस के चिंतन शिविर में हरीश रावत ने यह बात कही है। हरीश रावत अपनी बातो से ये साफ कर दिया है कि ‘जो नेता पार्टी के बेहिचक वफादार रहे हैं और जिनके जीतने के आसार ज़्यादा हैं, टिकट की दौड़ में उनका दावा सबसे मज़बूत होगा’ । रावत ने यह भी कहा कि कांग्रेस का चिंतन शिविर ‘समुद्र मंथन’ की तरह है, जिसमें से कुछ न कुछ महत्वपूर्ण ज़रूर बाहर निकलेगा ।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कांग्रेस शिविर में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया था ।

 

Exit mobile version