देहरादून – उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद प्रदेश को 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी मिल गए हैं। तो वहीं अब नए सीएम को लेकर भी विपक्ष ने राजनीति करनी शुरू कर दी है। बता दें कि हरदा ने चुटकीले अंदाज में नए सीएम को बधाई के साथ नसीहत भी दे डाली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की जनता उम्मीद करती है कि सबसे युवा सीएम धामी अपनी चमक जरूर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर बाकी नेताओं की तरह झूठे आश्वासन न दें बल्कि क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजों की तरह दमदार प्रदर्शन करे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी का घोषणापत्र गंभीरता से पढ़ने की बात कही।