Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Harish Rawat Filed Nomination Papers : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां से भरा अपना नामांकन पत्र

Harish Rawat Filed Nomination Papers

Harish Rawat Filed Nomination Papers

Harish Rawat Filed Nomination Papers : उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट इस बार सबसे हॉट बन गयी है। क्योंकि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव मैदान में है। हरीश रावत ने आज अपना नामांकन किया, उन्होंने कहा की अब वो पिछले चुनावों की हार को देखते हुए गलतियां नहीं करेंगे, हरीश रावत के साथ इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और हरीश चंद दुर्गापाल मौजूद रहे।

Harish Rawat Filed Nomination Papers : लालकुआं विधानसभा सीट से दो दिन पूर्व प्रत्याशी घोषित

नैनीताल जिले में लालकुआं विधानसभा सीट से दो दिन पूर्व प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज हरीश रावत नामांकन करने पहुंचे। काफी लंबे इंतजार के बाद हरीश रावत ने कहा की इस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और उत्तराखण्ड की जनता अपने पूर्व सेवक हरीश रावत को मौका देना चाहती है, उनके मुताबिक इस बार लड़ाई उत्तराखण्ड को बचाने की नीतियों की है।

Exit mobile version