देहरादून – देश सहित उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना की तीसरी लहर को मात देने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज हो चली है । वहीं हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन के इस मुद्दे को लेकर हरीश रावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा है इसको कहते हैं पड़ी में दो लात। पहले ही लोग कोरोना के कारण न केवल संक्रमित होकर जितनी जमा पूंजी थी वो गवां चुके हैं, आर्थिक गतिविधिया व कामधंधे बन्द होने कारण लोग पहले से ही खस्ता हालात में हैं। अब जान बचाने के लिये एक सहारा दिखाई दे रहा है, वो है वैक्सीनेशन का ताकि तीसरी लहर से बचा जा सके। वैक्सीनेशन भारत सरकार को 150 रूपये में करीब मिल रही है। राज्यों से कहा जा रहा आप 500 रूपये के हिसाब से खरीदो और अब जो प्राईवेट हॉस्पिटल्स हैं वो 1200 से लेकर 2000 रूपये तक चार्ज कर रहे हैं। मरता क्या नहीं करता, यह भय को दोहन है। जीवन बचाने के लिये जो सहारा है, उस सहारे की आड़ एक बड़ी लूट है। कोई देखने वाला नहीं है, उत्तराखण्ड जैसे आर्थिक रूप से कमजोर राज्य में वहां के लोगों के ऊपर ये बहुत बड़ा भार है।