Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार दुष्‍कर्म मामला : DGP ने कहा जल्द गिरफ्तार होगा फरार आरोपी, लोगों से की अपील

Haridwar-rape-murder-case-DGP

देहरादून: हरिद्वार में हुई 11 साल की मासूम के साथ रेप व हत्या की घटना में एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। डीजीपी अशोक कुमार ने मामले में समीक्षा बैठक कर पुलिस अधिकारियों को फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक कर डीजीपी ने मामले में पुलिस अधिकारियों से फीडबेक भी ली।

हरिद्वार रेप व मर्डर केस में मुख्य आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। इसके साथ ही डीजीपी ने हरिद्वार मामले में प्रदर्शन कर रहे लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

हरिद्वार में नौ साल की मासूम बच्ची से पहले दो लोगों ने दुष्कर्म किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से ही धर्मनगर में लगातार लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version