Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्रीमद भागवत महापुराण कथा मे पहुंचे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल “निशंक” व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

ज्योति यादव,डोईवाला। नगर के मिस्सरवाला और भानियावाला में श्रीमद भागवत का आयोजन हुए जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शनिवार को मिस्सरवाला में पंडित श्री उमा दत्त की स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया।

जिसमें हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शामिल हुए। कथा व्यास सूर्यकांत बलूनी महाराज ने सांसद निशंक को धार्मिक पुस्तक भेंट की। डॉ निशंक ने कहा कि भगवान कहते हैं सभी को मिल जुल कर रहना चाहिए और हमेशा अच्छे सत्कर्म करने चाहिए।

कथा व्यास सूर्यकांत बलूनी ने बताया कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे हैं आपका, अपने इष्ट, अपने गुरु का अपमान हो यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर नहीं जाना चाहिए।

चाहे वह स्थान अपने जन्मदाता पिता का ही घर क्यों ना हो। वहीं भानियावाला के दुर्गा चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथावाचक भगवती सौंदर्य ने बताया की भागवत कथा रविवार 30 अप्रैल समय दुपहर 3 से 6 बजे तक चलेगी।

कथा में उषा कोठारी संपूर्णानंद थपलियाल, नरेंद्र नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, रविंद्र बेलवाल, भारत गुप्ता, आदेश पवार, आनंद पंवार, पंकज बहुगुणा, बॉबी शर्मा, आशीष ममगई, अशोक ममगई आशा कोठारी, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version