Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इस पहल को शुरु करने वाला, प्रदेश का एकमात्र जिला बना हरिद्वार

Haridwar - In the densely populated Haridwar district, it remains a big challenge for the administration to vaccinate 100 percent of the population of Corona. For this, several initiatives are being taken by District Magistrate C Ravi Shankar. Three 24-hour vaccination centers have been set up in the district. Where people can go and get the corona vaccine at any time in 24 hours. This special initiative has been taken in Haridwar district across the state. Apart from this, in order to meet the target of vaccinating 100 percent of the population, the District Magistrate also announced a grant of Rs 3 lakh, 2 lakh and Rs 1 lakh on the basis of first second third to encourage gram panchayats and municipal wards. is. This amount will be given to 18 gram panchayats of total 6 development blocks. People's representatives of these areas are making people aware about corona vaccination.

हरिद्वार – घनी आबादी वाले हरिद्वार जिले में शत प्रतिशत आबादी को कोरोना का टीका लगाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से कई पहल की जा रही हैं। जिले में तीन 24 घंटे वैक्सीनेशन करने वाले सेंटर बनाए गए हैं। जहां लोग 24 घंटे में किसी भी समय जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। प्रदेश भर में हरिद्वार जिले में ही यह खास पहल की गई है। इसके अलावा 100 फ़ीसदी आबादी को कोरोना टीका लगाने के टारगेट को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों और नगर निगम वार्डों को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट सेकंड थर्ड के हिसाब से 3 लाख 2 लाख और 1 लाख रुपये की धनराशि देने का भी ऐलान किया है। कुल 6 विकास खंडों की 18 ग्राम पंचायतों को ये धनराशि दी जाएगी। इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं।

Exit mobile version