हरिद्वार – घनी आबादी वाले हरिद्वार जिले में शत प्रतिशत आबादी को कोरोना का टीका लगाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से कई पहल की जा रही हैं। जिले में तीन 24 घंटे वैक्सीनेशन करने वाले सेंटर बनाए गए हैं। जहां लोग 24 घंटे में किसी भी समय जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। प्रदेश भर में हरिद्वार जिले में ही यह खास पहल की गई है। इसके अलावा 100 फ़ीसदी आबादी को कोरोना टीका लगाने के टारगेट को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों और नगर निगम वार्डों को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट सेकंड थर्ड के हिसाब से 3 लाख 2 लाख और 1 लाख रुपये की धनराशि देने का भी ऐलान किया है। कुल 6 विकास खंडों की 18 ग्राम पंचायतों को ये धनराशि दी जाएगी। इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं।