Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट फेल, स्थिति हुई गंभीर

Haridwar - A big news is coming from Haridwar district of the state. Where 8 corona hospitalized due to failure of oxygen plant in the hospital became the life of the patients. The sudden failure of the oxygen plant resulted in a serious situation in the hospital. Due to which Corona patients were shifted to other hospitals. It is a matter of relief that right decisions were taken in due course of time, which saved the lives of the patients. It is important to note that such a serious news related to oxygen from the state is not new, even before such a news was reported from Ekh Hospital in Roorkee city. Where 5 corona patients lost their lives due to the depletion of oxygen in the hospital. At the same time, this news from Haridwar Hospital has raised questions on the administration.

हरिद्वार  – प्रदेश के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के फेल होने से अस्पताल में भर्ती 8  कोरोना मरीजो की जान पर बन आई । ऑक्सीजन प्लांट के यूं अचानक फेल होने से अस्पताल में गंभीर स्थिति पैदा हो गई ।  जिसके चलते कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया । राहत भरी बात यह है रही समय रहते सही निणर्य लिए गए जिससे मरीजों की जान बच गई ।

गौरतलब है प्रदेश से ऑक्सीजन से जुड़ी ऐसी गंभीर खबर आना कोई नयी बात नहीं है इससे पहले भी रुड़की शहर के एख अस्पताल से कुछ ऐसी खबर सामने आई थी । जहां अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी । वहीं अब हरिद्वार अस्पताल से आई इस खबर ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए है ।

 

Exit mobile version