Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में मनाया जा रहा हरेला सप्ताह

ज्योति यादव, डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में हरेला सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में छात्रों द्वारा महाविद्यालय में सघन वृक्षरोपण अभियान चलाया गया। आज दिनांक 20.7.23 को उद्यान विभाग द्वारा महाविद्यालय को पचास पौधे दिए गए, जिन्हे प्राचार्य के नेतृत्व में एनसीसी/एनएसएस/रोवर्स रेंजर्स के छात्रों, कर्मचारियों तथा प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय में रोपित किया गया।

हरेला सप्ताह के अगले चरण में अगामी शनिवार को वन विभाग द्वारा महाविद्यालय को पौध दिए जाएंगे, जिन्हे महाविद्यालय में रोपित किया जाएगा। वृक्षरोपण के साथ ही प्रचार्य जी ने छात्रों को निर्देश दिया कि इन रोपित किए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदरी भी छात्रों की होगी तथा समय समय पर इन पौधो की देखरेख भी छात्रों द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं, समस्त कर्मचारीगण तथा प्राध्यापक डॉ. राखी पंचोला, डॉ. बलूड़ी, डॉ. वंदना गौड़, डॉ. राकेश जोशी, डॉ. नैथानी, डॉ. पंकज पांडे, डॉ. संजीव नेगी, डॉ. अफरोज इकबाल, डॉ. नूर हसन, डॉ. पूनम रावत, डॉ. किरन
जोशी, डॉ. संगीता रावत, डॉ. रेखा नौटियाल, डॉ. कुँवर
सिंह, डॉ. जुगरान, श्रीमती पार्वती, श्रीमती कविता बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version