Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरदा लगाएंगे ऑटो को धक्का बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में सड़को पर उतरेगी कांग्रेस !

Harda will push auto, Congress will go on the streets to protest against rising inflation and unemployment!

देहरादून : पेट्रोल-डीजल समेत रसोई के गैस के दामों में लगातार वृद्धि हुई है। इस महंगाई को लेकर आम जनता से लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। ऐसे में भला हरीश रावत मोदी सरकार पर जुबानी हमला करने से कैसे पीछे रह सकते थे। ऐसे में हरीश रावत ने सरकार का अनोखा विरोध करने का मन बनाया है। जी हां बता दें कि 6 मार्च को पूर्व सीएम हरीश रावत अनोखे तरीके से महंगाई का विरोध करेंगे। ये जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने लिखा कि माननीया सोनिया गांधी जी और माननीय राहुल जी के नेतृत्व में महंगाई के विरुद्ध विशेष तौर पर गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने के लिये चलाये जा रहे महा अभियान में मैं, कल दिनांक-6 मार्च 2021 को दोपहर 12:30 बजे, राजीव भवन राजपुर रोड, देहरादून से एक “ऑटो रिक्शे” को अपने हाथों से खींचकर गांधी पार्क, देहरादून तक लेकर के जाऊंगा और गांधी पार्क पर एक “गैस सिलेंडर” को सिर में रखकर गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि, कमरतोड़ वृद्धि के विरोध में अपना प्रदर्शन/आक्रोश दर्ज करूंगा। ध्यान रहे, यह मेरा एकांगी उपवास के तहत चलाये गये अभियान का हिस्सा है|

Exit mobile version