Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरदा ने बीजेपी पर साधा निशाना बोले अब दो जवाब

harish rawat

देहरादून :हरदा और बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के बीच एक बार फिर सोशल विवाद शुरू हो चुका है। दरअसल अनिल बलूनी ने हरदा के नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर इल्जाम लगाते हुए कहा की हरदा ने उत्तराखंड और हमारे वीर जवानों का अपमान किया है, जिस पाकिस्तानी जनरल बाजवा के हाथों हमारे देश के वीर जवानों का खून हुआ है उनको हरदा भाई कह रहे हैं। इस बयांन के बाद हरीश रावत ने पलटवार करते हुए बीजेपी और केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब नवजोत सिंह सिद्धू की इमरान खान से दोस्ती खल रही है, पर जब वह बीजेपी में सांसद थे, तब बीजेपी उनको पंजाब का खेवनहार माना करती थी, उस समय क्यों बीजेपी को नवजोत सिंह सिद्धू की इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से गहरी दोस्ती पर कोई आशंका नहीं थी। मोदी जी अगर नवाज शरीफ से गले लगते हैं और उनके घर बिरयानी खाते हैं तो ये देश का काम है और वहीं अगर कोई व्यक्ति अपने धर्म तीर्थ स्थल कतारपुर साहिब के रास्ते खोलने के लिए धन्यवाद देते हुए दूसरे पंजाबी को प्रो, जो की पाकिस्तान आर्मी के जनरल हैं, उनसे गले मिलते हैं था वह देशद्रोही हैं, तो ये कैसा स्टैंडर्ड है बीजेपी जरा समझाए।
रिपोर्ट संध्या कौशल।

Exit mobile version