Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग कर हरक सिंह रावत ने की मिसाल पेश

Dehradun - Minister of Forests and Environment, Dr. Harak Singh Rawat has made his significant contribution on behalf of the Pollution Control Board to fight the war against Corona. Let us tell you that Dr. Harak Singh Rawat, Environment Minister has supported the Chief Minister Relief Fund with Rs. 25 crores. He presented the check of this amount to Chief Minister Tirath Singh Rawat at the office of the Secretariat. At the same time, Chief Minister Tirath thanked Harak Singh Rawat for this cooperation. Let me tell you that Dr. Harak Singh Rawat has urged all the individuals, institutions and organizations of the state to contribute their possible economic contribution to the Chief Minister Relief Fund in this crisis arising out of the global pandemic so that the government can raise sufficient resources to strengthen it Could fight the corona together. He also said that last year also the Pollution Control Board had provided Rs 50 crore to the Chief Minister's Relief Fund during the Corona period. He said that the Pollution Control Board charges environmental charges every year. The board always discharges its community responsibilities well from the income generated from it. The cost of the board including salaries of personnel etc. is Rs 20 crores. The remaining amount after this expenditure is also used in public interest. With this item, today the Board has provided an amount of 25 crores in the Chief Minister Relief Fund. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून – वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कोरोना से जंग लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देकर एक मिसाल पेश की है  । आपको बता दें, कि पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये से सहयोग किया है । इस धनराशि का चेक उन्होंने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सचिवालय स्थित कार्यालय में भेंट किया। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ ने इस सहयोग के लिए हरक सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। बता दें, कि डा. हरक सिंह रावत ने प्रदेश के सभी व्यक्तियों, संस्थाओं व संगठनों से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी की वजह से पैदा हुए इस संकट में अपना यथासंभव आर्थिक योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दें ताकि सरकार इससे पर्याप्त संसाधन जुटाकर मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ सके। साथ ही उन्होंने कहा भी कहा कि पिछले साल भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 50 करोड़ की राशि कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की थी।उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर साल पर्यावरण शुल्क लेता है। इससे हुई आमदनी से बोर्ड हमेशा सामुदायिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निर्वहन करता है। बोर्ड का कार्मिकों के वेतन आदि समेत का खर्च 20 करोड़ रुपया है। इस व्यय के बाद शेष बची राशि का उपयोग जनहित में भी किया जाता है। इसी मद से आज मुख्यमंत्री राहत कोष में बोर्ड से 25 करोड़ की राशि का सहयोग प्रदान किया है।

Exit mobile version