Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Harak Singh Rawat Big News : कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं मंत्री हरक सिंह रावत, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्काषित

Harak Singh Rawat Big News

Harak Singh Rawat Big News

Harak Singh Rawat Big News : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. इसके अलावा बीजेपी ने भी उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया.

Harak Singh Rawat Big News : कांग्रेस नेताओं से मिलने जैसी गतिविधियों में शामिल

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं से मिलने जैसी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हरक सिंह को बर्खास्त किया गया है. हरक सिंह सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं उनके साथ दो बीजेपी विधायक भी कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं. वहीं, हरक सिंह रावत से जब इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा, मेरे दिल्ली जाने को आधार बनाय गया. उन्होंने कहा, उन्होंने मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की जानकारी नहीं है.

Harak Singh Rawat Big News : हाल ही में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया

हरक सिंह रावत ने हाल ही में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उनका इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया था. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने बीजेपी छोड़ने का मन बना लिया है. ऐसे में पार्टी विरोधियों गतिविधियों में शामिल होने के चलते अब उन्हें मंत्रिमंडल और बीजेपी से बर्खास्त कर दिया गया है.

Harak Singh Rawat Big News : 2016 में बीजेपी में हुए थे शामिल

हरक सिंह रावत के राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कई मौकों पर बगावती तेवर दिखाए हैं. 2016 में कांग्रेस को छोड़ ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद भी कई मौकों पर उनकी नेतृत्व से तकरार देखने को मिली. ऐसे में अब एक बार फिर वे अपनी पुरानी पार्टी में घर वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो हरीश रावत के लिए कई समीकरण बदल सकते हैं.

Exit mobile version