Happy Marriage To Ranbir-Alia : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब जीवनभर के लिए एक हो गए हैं. बृहस्पतिवार को कपल की शादी मुंबई स्थित वास्तु बंगले पर रिश्तेदार और करीबी दोस्तों के बीच संपन्न हुई. शादी में पूरा कपूर खानदान सजधज कर पहुंचा था. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और अयान मुखर्जी ही शादी में शरीक हुए थे.
Happy Marriage To Ranbir-Alia : सोनी ने बेटी की शादी में खूबसूरत साड़ी कैरी किया
रणबीर कपूर की बहन करीना कपूर खान पति सैफ अली खान के साथ पिंक साड़ी में शादी में पहुंची थीं.आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान बेटी आलिया की शादी के लिए वास्तु निकल चुकी हैं. सोनी ने बेटी की शादी में खूबसूरत साड़ी कैरी किया.
बताया जा रहा था कि आलिया-रणबीर की शादी कुल मेहमानों के बीच होगी और कपल ने गोल्डन और व्हाइट कंट्रास्ट में वेडिंग कॉस्ट्यूम पहना.
Happy Marriage To Ranbir-Alia : दिवंगत पति ऋति कपूर के नाम की मेहंदी रचाई
वहीं, अब नीतू कपूर ने अपनी मेहंदी की तस्वीर शेयर की है. नीतू ने बेटे की शादी में दिवंगत पति ऋति कपूर के नाम की मेहंदी रचाई है.वहीं, आज दिन में 2 बजे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सात फेरे लेंगे, लेकिन इससे पहले सुबह 11 बजे कपल की हल्दी सेरेमनी होगी, जिसके के लिए दोनों पक्ष वास्तु बंगले पर जुट रहे हैं.
वहीं, दुल्हे राजा रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा हल्दी सेरेमनी की तैयारी कर ली है. वहीं, आलिया के यहां से भी लोग पहुंच चुके हैं.रणबीर 2016 में चेंबूर में कपूर परिवार के पैतृक घर से वास्तु में चले गए थे. वास्तु के अंदरूनी हिस्से, संयोग से गौरी खान द्वारा डिजाइन किए गए हैं.
Happy Marriage To Ranbir-Alia : सोनम कपूर के रिसेप्शन में एक जोड़े के रूप में अपनी पहली बार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया की मेहंदी सेरेमनी से पहले धर्मा प्रोडक्शंस के मुखिया भावुक हो गए. उन्होंने सबसे पहले एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी लगाई. इससे पहले बुधवार को, सब्यसाची शादी के कपड़े भी ‘वास्तु’ में पहुंचे. दरअसल, सब्यसाची ने आलिया का लहंगा तैयार किया है. जबकि मनीष मल्होत्रा ने चुनरी को बनाया है. रणबीर और आलिया ने 2018 में ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर डेटिंग शुरू की और उसी साल सोनम कपूर के रिसेप्शन में एक जोड़े के रूप में अपनी पहली बार दिखाई दिए.