Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हल्द्वानी – जेल प्रशासन की बढ़ी चिंता, 14 कैदियों मेे हुई ‘HIV’ संक्रमण की पुष्टि

Haldwani - News is coming out from Haldwani district where the report from the Health Department has become a matter of concern for the jail administration. Yes, let us tell you that HIV infection has been confirmed in 14 prisoners of Haldwani's sub-jail. According to the information, these 14 prisoners include 13 men and one woman. On the other hand, according to the information received by SK Sukhija, Superintendent of Sub Jail Haldwani, treatment of all the infected prisoners has been started with anti-retro viral therapy. SK Sukhija said that full care is also being taken that the food given to the infected prisoners should be nutritious so that their immunity can increase. A few days ago, the Health Department had examined the health of the inmates of the sub-jail, in which the police department's concern was raised by the report itself. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

नैनीताल – नैनीताल के हल्द्वानी से एक खबर सामने आ रही है जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट जेल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है । जी हां आपको बता दें कि हल्द्वानी के उप कारागार के 14 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है । जानकारी के अनुसार इन 14 कैदियों में 13 पुरुष और एक महिला शामिल है । वहीं उप कारागार हल्द्वानी के अधीक्षक एसके सुखीजा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सभी संक्रमित कैदियों का एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी से इलाज शुरु कर दिया गया है।

एसके सुखीजा  ने बताया कि इस बात का भी पूर्ण रुप से ध्यान रखा जा रहा है, कि संक्रमित हुए कैदियों को मिलने वाला आहार पुष्टिक हो जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने उप कारागार के कैदियों के स्वास्थ्य की जांच करी थी, जिसमें आयी रिर्पोट से ही पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी ।

Exit mobile version