नैनीताल – नैनीताल के हल्द्वानी से एक खबर सामने आ रही है जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट जेल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है । जी हां आपको बता दें कि हल्द्वानी के उप कारागार के 14 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है । जानकारी के अनुसार इन 14 कैदियों में 13 पुरुष और एक महिला शामिल है । वहीं उप कारागार हल्द्वानी के अधीक्षक एसके सुखीजा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सभी संक्रमित कैदियों का एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी से इलाज शुरु कर दिया गया है।
एसके सुखीजा ने बताया कि इस बात का भी पूर्ण रुप से ध्यान रखा जा रहा है, कि संक्रमित हुए कैदियों को मिलने वाला आहार पुष्टिक हो जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने उप कारागार के कैदियों के स्वास्थ्य की जांच करी थी, जिसमें आयी रिर्पोट से ही पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी ।