Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गुलदार ने जंगल गई युवती को बनाया निवाला

लोहाघाट। चम्पावत जनपद के विकासखंड लोहाघाट के सीमांत डुंगराबोरा गांव में गुलदार ने जंगल में घास काटने गई एक युवती को निवाला बना लिया। घटना के कुछ घंटे बाद युवती का क्षत विक्षत शव जंगल से बरामद किया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत माहौल पैदा हो गया। लोगों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की है।
डुंगराबोरा निवासी 20 वर्षीय बसंती बोहरा पुत्री गंगा बोहरा रोज की तरह जानवरों के लिए चारा लेने घर से 100 मीटर दूर खेतों में गई थी। बताया जा रहा है कि पांच बजे करीब घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। शाम सात बजे ते युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। ग्रामीणों को साथ लेकर परिजन उसे खोजन के लिए गए तो जंगल के समीप उसका क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि गुलदार उसे घसीट कर जंगल की ओर ले गया। घटना की जानकारी के बाद वन दारोगा नंदा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है।

Exit mobile version