Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी में विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी

Universities and colleges will open in the state with 50 percent capacity from August 16. Every day 50 percent of the students will be called to the university and college, while the remaining students will be taught through online classes. On the other hand, on the instructions of the Chief Minister, from August 5, the process of admission to the first year of graduation in colleges and universities has started. The Higher Education Department has issued guidelines for opening universities and colleges. The Chief Minister had given instructions to start teaching work in colleges and universities from August 16 last. From August 16, the classes for the undergraduate second year and postgraduate second year classes will start with 50 percent capacity. Classes can also be conducted in two shifts to avoid crowding. Information will be given on which day the student has to appear in the class and on which day his online class will be held. Instructions have also been given to follow the Kovid protocol in the mess of the hostels.

प्रदेश में 16 अगस्त से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। प्रतिदिन 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को विवि और महाविद्यालय बुलाया जाएगा जबकि शेष विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के जरिये पठन-पाठन कराया जाएगा। उधर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर पांच अगस्त से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। उच्च शिक्षा विभाग ने विवि और महाविद्यालय खोलने की गाइडलाइन जारी की है।मुख्यमंत्री ने गत दिनों 16 अगस्त से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। 16 अगस्त से स्नातक द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी। भीड़ से बचने के लिए दो पालियों में भी कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। विद्यार्थी को किस दिन कक्षा में उपस्थित होना है और किस दिन उनकी ऑनलाइन क्लास होगी इसकी जानकारी दी जाएगी। छात्रावासों की मैस में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Exit mobile version