उत्तराखंडदेहरादूनबड़ी ख़बर

पंतनगर में जल्द शुरू होने जा रहा है ग्रीन फील्ड का काम, होगा विश्व का पांचवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट

देहरादून।  उत्तराखंड के पंतनगर में जल्द ही ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने की संभावना है। केंद्र ने प्रदेश सरकार को जल्द ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है। इस कड़ी में अब नागरिक उड्डयन विभाग इस प्रस्ताव को जल्द भेजने की कवायद में जुट गया है।

प्रदेश सरकार उत्तराखंड में जौलीग्रांट के साथ ही पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है। इनका विस्तार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होना है। सीमांत क्षेत्र होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी इनका निर्माण बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल, पंतनगर में वर्तमान में संचालित हो रहे एयरपोर्ट के पास जमीन बेहद कम थी। इस कारण इसका विस्तार नहीं हो पा रहा था। ऐसे में शासन ने अटरिया-आनंद पुर मार्ग स्थित 1072 एकड़ जमीन का चयन कर यहां ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना बनाई।

नागरिक उड्डयन विभाग ने इसका सर्वे भी किया। इसके बाद यहां एयरपोर्ट बनाने पर मुहर लगी और अब जमीन भी विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने से लोग बड़े शहरों के साथ दूसरे देशों का हवाई सफर कर सकेंगे। एयरपोर्ट के लिए 2400 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं और 900 करोड़ राज्य सरकार को मिल चुके हैं। यह विश्व का पांचवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं भी हैं। केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक 2023-24 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर जल्द ही इसका विस्तृत प्रस्ताव भेजने को कहा है, ताकि यहां जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। इस पत्र के बाद शासन ने भी प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0