Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रकृति का उपहार है हरे भरे वृक्ष- सुबोध उनियाल

ज्योती यादव,डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत लच्छीवाला वन विभाग की ओर से लच्छीवाला नेचर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वनएवं तकनीकी मंत्री सुबोध उनियाल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के अलावा भाजपा कार्यकर्ता,स्कूली बच्चों, और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर औषधिदार और छायादार पौधों का पौधारोपण किया और स्वच्छता की अपील की।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मां के नाम पर समाज और हमारी भावी पीढ़ी को प्रकृति का उपहार देने की यह पहल देश में जन आंदोलन का स्वरूप ले रही है,क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और हमें भी प्रकृति को देने की आवश्यकता है “एक पेड़ मां के नाम अभियान” हमें यह अवसर देता है कि प्रकृति के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी निभाए, उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में भी वृक्ष पूजनीय है वह हमें जीवन जीने के लिए अति आवश्यक आक्सीजन प्रदान करते हैं हम सभी आगे आए हैं और एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करें।

कार्यक्रम में प्रदेश वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल,संगठन सचिव दरपान बोहरा, सुंदर लोधी,जसविंदर सिंह डाली, विक्रम नेगी, ललित पंत, प्रेम सिंह, अशोक पोरेल के अलावा वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version