Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लगभग 6 माह से था फरार कारण विदेश में नौकरी का लालच, ठगे लाखों

संवाददाता(देहरादून):  राजधानी में एक ओर ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें अभियुक्त ने विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने लाखों की ठगी कर 6 माह से फरार घूम रहा था। बाद में पुलिस ने जोरो- सोरो से की निगरानी तब नोएडा में उसे गिरफ्तार किया गया। चलिए आपको पूरी घटना से रूबरू कराते है…………

बता दे, गौतम कोठारी पुत्र विशंभर दत्त निवासी मालसी पुलिया के पास न्यू गढ़वाली काॅलोनी बालावाला रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि रोजर क्लिफटन पुत्र रोबिन निवासी सी 74 बी-8 राजपुर खुर्द एक्स0 नियर सीएनजी पंप दिल्ली नई दिल्ली ने नौकरी हेतु ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर मुझसे 10,45,000/- (दस लाख पैंतालिस हजार रुपए) ले लिए,पहले तो वह तरह तरह के बहाने बनाता रहा और अब उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है, उसने मेरे सारे पैसे हड़प लिए हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 40/ 2020 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।जिसकी विवेचना si सुरेंद्र राणा के सुपुर्द की गई।

अभियुक्त रोजर क्लिफटन की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के पते व संभावित स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे, किंतु अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने पते बदलता रहा,इस बीच माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु NBW भी जारी किया गया।

वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन करने एवं शीघ्र अति शीघ्र अभियुक्त को गिरफ्तार कर विवेचना का सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया था।

आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून महोदय के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के दिशा निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष रायपुर महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को अभियुक्त के संभावित ठिकानों हेतु रवाना किया गया था।

गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानों में मुखबिर मामूर किए गए एवं सर्विलांस वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त रोजर की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से 06 माह से फरार अभियुक्त रोजर क्लिफटन पुत्र रोबिन निवासी सी 74 बी-8 राजपुर खुर्द एक्स0 नियर सीएनजी पंप दिल्ली नई दिल्ली हाल पता हाइड पार्क मकान नंबर x-005 सेक्टर 78 नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश उम्र 40 को हाल पता उपरोक्त को कल दिनांक 08/10/2020 की सांय को उसके हाल पते से नोएडा से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया। अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

Exit mobile version