Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला आर्य समाज मंदिर द्वारा नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

ज्योति यादव,डोईवाला। आर्य समाज मन्दिर डोईवाला द्वारा नगर क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकालकर युवाओं को वैदिक ज्ञान के प्रति प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ कर विश्व कल्याण व शान्ति की प्रार्थना की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आर्य समाज मन्दिर डोईवाला में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सुबह यज्ञ उपासना के साथ की गई l इस अवसर पर आर्य उप प्रतिनिधि सभा प्रधान शत्रुघन मौर्य, स्वामी योगेश्वरानन्द, आचार्य वेदवसु आर्य व युवा भाजपा नेता विक्रम नेगी ने संयुक्त रूप से आर्य ध्वज फहराते हुए वैदिक संस्कृति से जीवन में होने वाले परिवर्तन के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आर्य संस्कृति से जुड़कर वेदों का ज्ञान प्राप्त करने वाले लोग समाज में अपनी असाधारण पहचान स्थापित करते हैं l
आर्य समाज मन्दिर में उपस्थित विभिन्न गुरुकुल व विद्यालयों के छात्रों की उपस्थिति में नगर क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा मिल मार्ग से चांदमारी व देहरादून मुख्य मार्ग से होते हुए आर्य समाज मन्दिर के प्रांगण में आकर संपन्न हुई।

इस अवसर पर भवनोपदेशक श्रीमती मीनाक्षी पंवार, प्रेम प्रकाश शर्मा, भगवान सिंह राठौर, श्रीमती पुष्पा गुंसाई, श्रीमती राजबाला जौहर, प्रधान श्रीमती ओकेश चौहान, उप प्रधान संजय सक्सैना, मनीष वात्स, मंत्री वेद प्रकाश धीमान, उप मंत्री नरेन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष जयदेव धीमान, नेत्रपाल रोहिला, हरिकिशन चौहान, हरीश चन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, अनीता वर्मा, पिंकी देवी, सुदेश देवी, रणवीर सिंह चौहान, भूपेन्द्र पाल, सभासद मनीष धीमान, संजय अग्रवाल, दीपा रानी, निधि सक्सैना, अर्चना सक्सैना, मीनू धीमान विकास शर्मा, विजय धीमान आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version