Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीजेपी के स्थापना दिवस की भव्य तैयारी 6 अप्रैल से लेकर 14अप्रैल अंबेडकर जयंती तक होंगे भव्य कार्यक्रम

ज्योति यादव,डोईवाला। आज भारतीय जनता पार्टी की ऋषिकेश कार्यालय में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस,11अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती और 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा की कार्यक्रम में सबसे पहले पार्टी का झंडा फहराया जाएगा, कहा कि युवा मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर, सफाई अभियान और विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।
सभी मोर्चा और मंडल अध्यक्षों बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दे दी गई है, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि पार्टी हर मंडल में तीन कार्यक्रम करेगी, पार्टी ने कार्यक्रम को लेकर खास रणनीति तैयार की है।
6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पार्टी कार्यक्रम करेगी जिसे पार्टी ने सेवा सप्ताह का नाम दिया है उन्होंने कहा कि भाजपा का लगातार जनाधार बढ़ रहा है और इसी गति से विपक्ष के षड्यंत्र भी बढ़ रहे हैं इन सब परिस्थितियों के बीच हमें निश्चित सफलता के फार्मूले पर काम करना है।

कार्यक्रम में महेंद्र पवार, दीवान सिंह रावत, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, जिला मंत्री उषा कोठारी, रामकिशन,दिनेश सती, राजेश जुगलान, मंगल रौथान, सुभाष रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version