Grand Oath Ceremony Of Yogi Cabinet Today : लखनऊ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वह आज लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
Grand Oath Ceremony Of Yogi Cabinet Today : योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया
भाजपा विधायक दल की बैठक में गुरुवार को योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया. वह लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पर्यवेक्षक के तौर पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया. भाजपा विधायक दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने रजामंदी दे दी. इसके बाद अमित शाह ने यूपी के अगले मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा की.
Grand Oath Ceremony Of Yogi Cabinet Today : योगी मंत्रिमंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. योगी मंत्रिमंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होना है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.’पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा को बहुमत मिला’
भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को बहुमत मिला और पार्टी के सहयोग से यूपी में इतिहास रच दिया.
Grand Oath Ceremony Of Yogi Cabinet Today : मैं इस प्रस्ताव का सम्मान करता हूं
उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रघुबर दास और पूरी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. पांच साल तक उत्तर प्रदेश में सेवा का मौका देने के बाद मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं इस प्रस्ताव का सम्मान करता हूं. यह पहली बार हुआ है कि कोई सीएम दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया जाए.